निष्पलक आँखे ,
पर प्यार से बोझील
झूकती नहीं , टकटकी लगाए ,
पलको के पोरों से ,
प्यार पिरोती रहेती है!
सुनहरे पल सी ,
सुनहरी आँखे ,
देखी है कभी दौड़ती हुई आँखे ??
पीछे पीछे चलती हुई आँखे ??
फिर भी दिल में फैलती हुई आँखे ??
अपनी पलकों में रुम्ज़ुम ,
यादो की पोटली साथ लिए
फिरती और मचलती आँखे ?
आँखों से ही आँखों में
याद पिरोती सुनहरी आँखे ?
निष्पलक आँखों की बोली ,
के आगे,
शब्दों की बोली
की किंमत कुछ नहीं,
मै हार गई निष्पलक देखके !!
**ब्रिंदा **
पर प्यार से बोझील
झूकती नहीं , टकटकी लगाए ,
पलको के पोरों से ,
प्यार पिरोती रहेती है!
सुनहरे पल सी ,
सुनहरी आँखे ,
देखी है कभी दौड़ती हुई आँखे ??
पीछे पीछे चलती हुई आँखे ??
फिर भी दिल में फैलती हुई आँखे ??
अपनी पलकों में रुम्ज़ुम ,
यादो की पोटली साथ लिए
फिरती और मचलती आँखे ?
आँखों से ही आँखों में
याद पिरोती सुनहरी आँखे ?
निष्पलक आँखों की बोली ,
के आगे,
शब्दों की बोली
की किंमत कुछ नहीं,
मै हार गई निष्पलक देखके !!
**ब्रिंदा **