कभी नाम बदल के देखलो जाना ,
जब भी किसी और का नाम हो तुम्हारे जैसा ,
बड़ी तकलीफ होती है जाना !!
कभी सोचा है तुमने की ,नाम में क्या रखा है जाना ?
नाम एक खुशबु की तरह फैलता है दिलो -दिमाग में जाना ,
और सांसे रुक सी जाती है जाना !!
अजनबी भले हो , वो नाम वाला फिर भी जाना ,
नजरमे वो तेरी सूरत- सी बना लेता है ,जाना ,
और आँखे अंधी सी हो जाती है जाना !!
कभी भूले से नाम तेरा लेते जब , जाना ,
आँखों में अजीब प्यार छलकता है जाना ,
और आँखों में मेघधनुष खिलाता है जाना !!
**ब्रिंदा **
जब भी किसी और का नाम हो तुम्हारे जैसा ,
बड़ी तकलीफ होती है जाना !!
कभी सोचा है तुमने की ,नाम में क्या रखा है जाना ?
नाम एक खुशबु की तरह फैलता है दिलो -दिमाग में जाना ,
और सांसे रुक सी जाती है जाना !!
अजनबी भले हो , वो नाम वाला फिर भी जाना ,
नजरमे वो तेरी सूरत- सी बना लेता है ,जाना ,
और आँखे अंधी सी हो जाती है जाना !!
कभी भूले से नाम तेरा लेते जब , जाना ,
आँखों में अजीब प्यार छलकता है जाना ,
और आँखों में मेघधनुष खिलाता है जाना !!
**ब्रिंदा **